जन्म कल्याणक महोत्सव

20 Jan 2026, 10:00 PM — 21 Jan 2026, 02:00 PM श्री 1008 चंद्रप्रभु दि. जैन पंचायती मंदिर, पंचकल्याणक स्थल, गणपुर चौकड़ी, बड़वानी रोड, जिला धार (म.प्र.) क्षमता: —
गणपुर चौकड़ी में भगवान के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।

बुधवार, 21 जनवरी 2025 को प्रातः 06:30 बजे से जिनालय शुद्धि, अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके पश्चात जिनालय विधि, धर्म कल्याणक पूजा एवं सिद्धार्थ इन्द्र का आसन कमायमान किया जाएगा।

सिद्धार्थ इन्द्र द्वारा जिन बालक का प्रथम दर्शन, सिंहासन पर आरूढ़ जिन बालक का दर्शन, तथा इन्द्र हजार बाँहों से जिन बालक का दर्शन सम्पन्न होगा।

प्रातः 09:00 बजे से मूर्ति श्री के मंगल प्रवचन होंगे। दोपहर 12:30 बजे से पालना झूला की तरंग, इन्द्र देव द्वारा 108 कलशों से जन्माभिषेक तथा बधाइयाँ दी जाएँगी।

दोपहर 03:30 बजे से मूर्ति श्री के मंगल प्रवचन, सायं 06:00 बजे से आरती एवं भक्ति तथा सायं 07:30 बजे से शास्त्र सभा आयोजित की जाएगी।

रात्रि 08:00 बजे से अष्टांग में मधुर की स्थापना, इन्द्र द्वारा आनंद वर्तन, भगवान की बाल सुलभ बाल लीलाएँ एवं कुमार क्रीड़ा जैसे दिव्य कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।

सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि इस पावन जन्म कल्याणक महोत्सव में सहभागिता कर धर्म लाभ प्राप्त करें।
सभी कार्यक्रम संपर्क के लिए

अन्य विवरण
  • पंजीकरण आवश्यक: नहीं
  • सीट क्षमता: अनिर्धारित